ट्रेन से गिरकर अज्ञात यात्री की मौत, शिनाख्त के प्रयास जारी

ट्रेन से गिरकर अज्ञात यात्री की मौत, शिनाख्त के प्रयास जारी

कोटा। कोटा-सवाई माधोपुर रेलखंड पर स्थित कापरेन और अरनेठा स्टेशनों के बीच बुधवार को एक अज्ञात यात्री की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। कापरेन थाना पुलिस ने शव को पहचान के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र 25 से 30 साल के बीच है और उसके हुलिए से वह किसी बिहारी मजदूर जैसा प्रतीत होता है। मृतक ने सफेद टिप वाली लाल रंग की शर्ट, सफेद बनियान, सफेद रंग का नेकर और पिंक कलर की अंडरवियर पहनी हुई है। उसके दाहिने हाथ पर अंग्रेजी अक्षर में 'राजेश खारिया' नाम गुदा हुआ है।

मृतक की जेब से एक ट्रेन किराया जुर्माना रसीद मिली है, जिसे टीटीई द्वारा वसूला गया था। यह रसीद 28 जुलाई की है और इस पर गुवाहाटी-ओखा ट्रेन का नंबर 15636 लिखा है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यात्री इसी ट्रेन से गिरा हो सकता है। पुलिस मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आगे की जांच कर रही है।


#ट्रेनहादसा #अज्ञातयात्री #कापरेन #रेलदुर्घटना #कोटापुलिस #शवशिनाख्त #राजेशखारिया #रेलट्रेक #दुर्भाग्यपूर्ण


G News Portal G News Portal
215 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.