रंगपुर पुलिया पर आधी रात हंगामा: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, महिलाओं ने रोकी गाड़ी

रंगपुर पुलिया पर आधी रात हंगामा: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, महिलाओं ने रोकी गाड़ी

कोटा। रंगपुर रोड स्थित शहीद भगत सिंह कच्ची बस्ती में रविवार आधी रात को उस समय भारी हंगामा खड़ा हो गया, जब विज्ञान नगर थाना पुलिस पर महिलाओं ने अभद्रता करने और जबरन घर में घुसने का आरोप लगाया। आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए महिलाओं ने रंगपुर पुलिया पर रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस की गाड़ी को रोककर जोरदार प्रदर्शन किया।

 

आधी रात, बिना वर्दी, घर में घुसने का आरोप

 

पीड़ित महिला फरजाना ने अपनी शिकायत में बताया कि:

  • बिना वर्दी के और शराब के नशे में तीन पुलिसकर्मी रात में दीवार फांदकर जबरन उनके घर में घुस गए।

  • उन्होंने एक युवक को पकड़ा, लेकिन पूछने पर न तो उन्होंने अपनी पहचान बताई और न ही कोई जवाब दिया।

  • जब उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, तो गुस्साए पुलिसकर्मियों ने उनका मोबाइल छीन लिया और घर में मौजूद लड़कियों से अभद्रता तथा धक्का-मुक्की की।

  • घटना के समय घर में उनकी पाँच लड़कियाँ और कैंसर पीड़ित पति सिकंदर बिस्तर पर मौजूद थे।

पुलिसकर्मी बाद में युवक को लेकर कार में बैठकर फरार हो गए।

 

😠 पुलिस जवान को छोड़ा, तो भड़का गुस्सा

 

फरजाना के अनुसार, मोहल्ले वालों ने पीछा कर रंगपुर पुलिया पर एक पुलिसकर्मी को पकड़ लिया और मौके पर पहुँची रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस को सौंप दिया।

  • हालांकि, रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने कुछ देर गाड़ी में बिठाने के बाद उस जवान को छोड़ दिया

  • जवान को छोड़े जाने से गुस्साई महिलाओं ने रंगपुर पुलिया पर ही पुलिस की गाड़ी रोककर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया और पुलिसकर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

 

📝 थाने में शिकायत दर्ज

 

बाद में महिलाओं ने थाने पहुंचकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ आधी रात को बिना बताए जबरन घर में घुसने और महिलाओं से अभद्रता करने का मामला दर्ज करवाया।

फरजाना ने बताया कि पुलिस उनके यहाँ किराए पर रहने वाले लोगों के गोलू नाम के पोते को पकड़कर ले गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने अपनी पहचान छुपाकर और नशे में बदमाशों की तरह इस घटना को अंजाम दिया, जिससे परिवार और मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया है।

 

🗣️ पुलिस का पक्ष

 

रेलवे कॉलोनी थाना ड्यूटी ऑफिसर रामनिवास ने बताया कि विज्ञान नगर थाना पुलिस एक आरोपी को पकड़ने आई थी। इस दौरान कुछ महिलाओं ने हंगामा करते हुए माहौल बनाना शुरू कर दिया। महिलाओं की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।

#KotaPolice #PoliceAbuse #RampurPulya #Hooliganism #RailwayColonyThana #Protest #WomenSafety #कोटा #पुलिस_उत्पीड़न #रंगपुर_पुलिया

G News Portal G News Portal
68 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.