कोटा। पश्चिम-मध्य रेलवे विजिलेंस टीम ने मंगलवार देर रात कोटा रेलवे स्टेशन के साधारण टिकट बुकिंग कार्यालय में छापेमारी की। इस कार्रवाई में दो बुकिंग क्लर्कों को निर्धारित से अधिक पैसे मिलने पर पकड़ा गया। विजिलेंस के अनुसार, एक क्लर्क के पास करीब ₹850 और दूसरे के पास ₹300 अधिक पाए गए। आधी रात तक चली इस कार्रवाई के बाद दोनों क्लर्कों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आश्चर्य की बात यह है कि इस कार्रवाई के बावजूद, प्रशासन की ओर से दोनों क्लर्कों के खिलाफ अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। बुधवार को भी दोनों क्लर्क सामान्य रूप से अपनी ड्यूटी करते नजर आए। यह पहला मौका नहीं है जब कोटा में विजिलेंस ने बुकिंग क्लर्कों पर कार्रवाई की हो। इससे पहले भी यात्रियों से अवैध वसूली के आरोप में कई क्लर्कों को पकड़ा जा चुका है।
पिछले महीने, 28 अगस्त को, विजिलेंस ने गरोठ में भी एक आरक्षण क्लर्क को टिकट दलाली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। उस समय उसके पास से चार ओपनिंग टिकट भी बरामद किए गए थे, और प्रशासन ने तुरंत उसे निलंबित कर दिया था। इस मामले में कोटा के क्लर्कों पर कार्रवाई न होने से सवाल उठ रहे हैं।
#Kota #Railway #Vigilance #BookingClerk #Corruption #WCR #IndianRailways
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.