पांचना बांध से पानी की निकासी जारी, जलस्तर पर लगातार निगरानी

पांचना बांध से पानी की निकासी जारी, जलस्तर पर लगातार निगरानी

करौली, राजस्थान: करौली जिले के सबसे बड़े पांचना बांध से पानी की निकासी लगातार जारी है। बांध के दो गेट खोलकर 450 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे निचले इलाकों में पानी का स्तर बनाए रखने में मदद मिल रही है।

वर्तमान में पांचना बांध का जलस्तर 258 मीटर दर्ज किया गया है, जबकि बांध में पानी का इनफ्लो भी 450 क्यूसेक बना हुआ है। बांध का उच्चतम जल भराव स्तर 258.62 मीटर है, और अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।

इस मानसून सत्र में अब तक बांध से कुल 1584 एमसीएफटी (मिलियन क्यूबिक फीट) पानी छोड़ा जा चुका है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी, जिनमें XEN अभियंता सुशील गुप्ता, AEN वीर सिंह और JEN भवानी सिंह शामिल हैं, बांध की स्थिति और पानी की निकासी प्रक्रिया पर लगातार निगरानी रख रहे हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके और पानी का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके।

करौली #पांचनाबांध #जलस्तर #मानसून #पानीनिकासी #राजस्थान #जलसंसाधन

 

G News Portal G News Portal
235 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.