Rail News। कोटा-सवाई माधोपुर रेलखंड पर स्थित इंद्रगढ़ और आमली स्टेशनों के बीच रेलवे अंडरब्रिज में बारिश का पानी भरने से गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। पानी भरने के कारण स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक को पार करने के लिए मजबूर हैं। इससे किसी भी दिन बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है।
गांव के लोगों ने बताया कि अंडरब्रिज से पानी निकालने का ठेका रेलवे ने दे रखा है। लेकिन, पानी निकालने वाला ट्रैक्टर मोटर पंप के साथ सुबह 8 बजे के बाद ही आता है। तब तक सभी बच्चे स्कूल जाने के लिए रेलवे पटरी के ऊपर से निकल चुके होते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने ट्रैक्टर चालक से कई बार सुबह 6 बजे आने के लिए कहा है, ताकि बच्चे सुरक्षित निकल सकें।
इस समस्या से रेलवे के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे की अनदेखी के कारण बच्चों की जिंदगी खतरे में है। अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो भविष्य में कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है।
#कोटा #इंद्रगढ़ #रेलवे_अंडरब्रिज #रेलवे_सुरक्षा #बच्चों_की_सुरक्षा #दुर्घटना_का_खतरा #रेलवे #सवाई_माधोपुर #पानी_भराव #रेल_पटरी #गांव_वाले
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.