नई दिल्ली/कोटा। भारतीय रेलवे के वार्षिक पुरस्कार समारोह में पश्चिम-मध्य रेलवे (WCR) ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए प्रतिष्ठित 'गोविंद बल्लभ पंत ओवरऑल दक्षता शील्ड' पर कब्जा जमा लिया है। नई दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित भव्य कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पश्चिम-मध्य रेलवे को देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जोन के रूप में सम्मानित किया।
पश्चिम-मध्य रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने रेल मंत्री के हाथों दो प्रमुख सम्मान प्राप्त किए:
ओवरऑल दक्षता शील्ड (गोविंद बल्लभ पंत शील्ड): यह शील्ड परिचालन, सुरक्षा, वित्तीय प्रबंधन और बुनियादी ढांचे के विकास जैसे सभी मानकों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दी जाती है।
बिक्री प्रबंधन शील्ड: वाणिज्यिक क्षेत्र और राजस्व वृद्धि में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जोन को इस सम्मान से नवाजा गया।
इसी समारोह में कोटा मंडल का गौरव तब और बढ़ गया जब वरिष्ठ खंड अभियंता (रेल पथ) पीयूष शर्मा को रेल मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से 'अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार' प्रदान किया।
साहस की मिसाल: दरा घाटी का वो मंजर पीयूष शर्मा ने पिछले वर्ष दरा घाटी में भारी बारिश के दौरान जो तत्परता दिखाई थी, वह आज भी मिसाल दी जाती है। पहाड़ी का मलबा रेल पटरी पर गिर चुका था और ठीक उसी समय एक सवारी गाड़ी (पैसेंजर ट्रेन) मौके पर पहुँचने ही वाली थी। यदि पीयूष शर्मा और उनके स्टाफ द्वारा निर्णय लेने में चंद मिनटों की भी देरी होती, तो एक भीषण रेल दुर्घटना हो सकती थी। उनकी इसी सूझबूझ ने सैकड़ों जिंदगियां बचाईं।
रेल मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पश्चिम-मध्य रेलवे ने सुरक्षा और यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए हैं। विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूरे होने पर डाक टिकट जारी करने के साथ-साथ इन पुरस्कारों का वितरण रेलवे के स्वर्णिम भविष्य की ओर इशारा करता है।
[WCR GM Receiving Shield from Rail Minister]
जोन को ओवरऑल शील्ड मिलने और कोटा के अधिकारी को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर कोटा रेल मंडल में उत्साह का माहौल है। डीआरएम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे टीम वर्क की जीत बताया है।
#WCRailway #IndianRailways #RailwayAwards #AshwiniVaishnaw #KotaDivision #OverallEfficiencyShield #PiyushSharma #RailwaySafety #KotaNews #NationalRailwayAward
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.