पश्चिम-मध्य रेलवे टीम ने कोटा मंडल में किया संरक्षा ऑडिट

पश्चिम-मध्य रेलवे टीम ने कोटा मंडल में किया संरक्षा ऑडिट

कोटा। पश्चिम-मध्य रेलवे मुख्यालय, जबलपुर से आए वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने कोटा मंडल के सवाईमाधोपुर-हिण्डौनसिटी रेल खंड का संरक्षा ऑडिट किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य रेल परिचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करना और संभावित कमियों की पहचान करना था। टीम का नेतृत्व प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री प्रवीण खोराना ने किया।

ऑडिट टीम ने इस दौरान कई महत्वपूर्ण स्थानों का गहन निरीक्षण किया। टीम ने मखोली-मलारना स्टेशनों के बीच पुल संख्या 343 डाउन, कर्व संख्या 66, और लालपुर-उमरी-गंगापुरसिटी स्टेशनों के बीच स्थित गंगापुरसिटी ट्रैक्शन सब स्टेशन की जाँच की। इसके साथ ही, गंगापुरसिटी यार्ड में स्थित समपार फाटक संख्या 179/टी, गंगापुरसिटी स्टेशन, रिले रूम और कवच रूम का भी विस्तृत निरीक्षण किया गया।

इसके अतिरिक्त, टीम ने पिलोदा-श्रीमहावीरजी स्टेशनों के बीच थिक वेव एसईजे, समपार फाटक संख्या 173/ई, हिण्डौनसिटी स्टेशन के प्वाइंट एवं क्रॉसिंग, और एलडब्ल्यूआर (Long Welded Rail) का भी बारीकी से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद ही इसकी विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी, जिससे पता चलेगा कि कहाँ-कहाँ कमियाँ हैं और उनमें सुधार की क्या आवश्यकता है। इस निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार मित्तल सहित मंडल और मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।


#IndianRailways #SafetyAudit #KotaDivision #WestCentralRailway #RailSafety #Jabalpur

G News Portal G News Portal
101 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.