चंदेली को नवीन पंचायत बनने पर विधायक हंसराज मीना का घोड़ी पर बैठ कर लोगों ने गाजे बाजे से किया स्वागत

मंडरायल पंचायत समिति में नवगठित ग्राम पंचायत चंदेली के गठन के उपलक्ष्य में ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत–सत्कार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप विधायक हंसराज मीना बुधवार दोपहर 3:00 बजे शामिल हुए। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक हासराज मीआ को घोड़ी पर बैठा कर गाजे बाजे के साथ साफा माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया।लोगों को संबोधित करते हुए विधायक हंसराज मीणा ने कहा कि नवीन ग्राम पंचायत चंदेली का गठन क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, प्रशासन व्यवस्था तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी निर्णय है।प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल, पारदर्शी और जनहितकारी नेतृत्व में राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर यह कहना अत्यंत गर्व का विषय है कि राजस्थान आज विकास, सुशासन और जनसेवा के नए आयाम स्थापित कर रहा है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने, अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने और ग्रामीण विकास को गति देने हेतु निरंतर ठोस कार्य किए जा रहे हैं।इस दौरान कई ग्रामीण मौजूद रहे।

G News Portal G News Portal
194 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.