Rail News: भरतपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार तड़के करीब 3 बजे एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। आरपीएफ जवानों और स्टेशन पर मौजूद महिला यात्रियों की सूझबूझ और त्वरित सहायता से जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं और उन्हें भरतपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि तड़के गश्त के दौरान उन्हें प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर एक महिला प्रसव पीड़ा में नज़र आईं। पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम सलगम उर्फ नीतू कौर (निवासी प्रयागराज) बताया। सलगम ने बताया कि वह प्रयागराज से सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन से भरतपुर के हेलक स्थित अपने ससुराल जा रही थीं। ट्रेन से उतरते ही उन्हें तेज़ प्रसव पीड़ा होने लगी और वह प्लेटफॉर्म पर ही लेट गईं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, सब इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह ने तुरंत एंबुलेंस को फोन किया। हालांकि, एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही सलगम की प्रसव पीड़ा और बढ़ गई। अजय प्रताप सिंह ने तुरंत कुछ चादरों का इंतज़ाम किया और आरपीएफ जवानों ने चादरों की आड़ बनाकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद महिला यात्रियों की मदद से सलगम की सुरक्षित डिलीवरी करवाई। सलगम ने एक स्वस्थ लड़के को जन्म दिया।
कुछ ही देर में एंबुलेंस भी स्टेशन पहुंच गई। एंबुलेंस स्टाफ ने भी महिला की डिलीवरी में सहायता की। इसके बाद सलगम और नवजात बच्चे को एंबुलेंस से सरकारी जनाना अस्पताल पहुंचाया गया। वहां जांच और उपचार के बाद डॉक्टरों ने जच्चा और बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया है।
सलगम के ससुर हरनाम सिंह ने बताया कि सलगम कौर पत्नी तारा सिंह उनकी पुत्रवधू हैं। सलगम कुछ दिन पहले अपने मायके प्रयागराज गई थीं और डिलीवरी का समय नज़दीक होने के कारण ही वह अपने ससुराल लौट रही थीं। आरपीएफ के इस मानवीय कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है।
#भरतपुर #रेलवेस्टेशन #सुरक्षितडिलीवरी #आरपीएफ #जच्चाबच्चास्वस्थ #मानवीयपहल
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.