स्वराज एक्सप्रेस में महिला से छेड़छाड़, चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन

स्वराज एक्सप्रेस में महिला से छेड़छाड़, चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन

 

कोटा। गांधीधाम-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (12473) स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार देर रात एक महिला से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। यह घटना तब हुई जब महिला अपने पति के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी।

छेड़छाड़ से परेशान होकर महिला ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुवासरा और शामगढ़ स्टेशन के बीच चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोक दिया।

🚓 आरपीएफ ने दर्ज की शिकायत

ट्रेन रुकने की सूचना मिलते ही शामगढ़ आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) मौके पर पहुंची। आरपीएफ टीम पति-पत्नी को लेकर पोस्ट पर आई। महिला की शिकायत दर्ज करने के बाद, आरपीएफ ने उन्हें आगे की यात्रा के लिए मुंबई-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस में बिठाया।

👤 अहमदाबाद के दंपति

आरपीएफ ने बताया कि पीड़ित दंपति अहमदाबाद के शाह आलम इलाके के रहने वाले हैं। उनका नाम हुसैन जिलानी और सना जिलानी है।

यह घटना तब हुई जब दंपति ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रहे थे। उसी दौरान, कुछ मनचले युवकों ने उनके साथ अभद्रता की और महिला से छेड़छाड़ की। हालांकि, चेन पुलिंग होते ही छेड़छाड़ करने वाले युवक मौके से भाग खड़े हुए


#SwaraajExpress #छेड़छाड़ #RPF #ChainPulling #रेलवेसुरक्षा #महिलासुरक्षा

G News Portal G News Portal
61 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.