पारसनाथ एक्सप्रेस से महिला यात्री का पर्स चोरी: ₹40,000 का सामान गायब

पारसनाथ एक्सप्रेस से महिला यात्री का पर्स चोरी: ₹40,000 का सामान गायब

कोटा। भावनगर-आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस ट्रेन (12941) में यात्रा कर रही एक महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया। इस पर्स में एक मोबाइल फोन, ₹10,000 नकद और सोने-चांदी के जेवरात सहित कुल लगभग ₹40,000 मूल्य का सामान था।

उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी अमित कुमार सिंह ने इस घटना की जानकारी दी। अमित कुमार सिंह ने बताया कि वह गुजरात के भावनगर में कार्यरत हैं और अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पारसनाथ ट्रेन से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। उनका आरक्षण स्लीपर कोच में था।

सिंह के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 5 बजे रतलाम के पास उनकी पत्नी के पास सीट पर पर्स मौजूद था। लेकिन जब सुबह 9 बजे उनकी पत्नी की आँख खुली, तो उन्हें पर्स गायब मिला। तब तक ट्रेन कोटा स्टेशन पहुँच चुकी थी।

यात्री अमित कुमार सिंह ने तुरंत मामले की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई और कोटा ईदगाह स्थित आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) को भी घटना के बारे में सूचित किया।

उन्होंने आगे बताया कि ट्रेन के गंतव्य स्थान गया (Gaya) पहुँचने पर जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) में इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। हालांकि, आरपीएफ द्वारा यह अंदेशा जताया जा रहा है कि यह चोरी सवाई माधोपुर स्टेशन के आस-पास हुई हो सकती है।

G News Portal G News Portal
67 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.