कोटा। रेलवे कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक रेलवे आवास से 40 वर्षीय महिला का अर्धनग्न और क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। यह खौफनाक घटना लोको कॉलोनी डिस्पेंसरी के पीछे खाली पड़े एक रेलवे आवास में सामने आई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गहन जांच में जुट गई। दोपहर 1:30 बजे तक भी एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम घटनास्थल पर साक्ष्य जुटा रही थी।
मृतका की पहचान वंदना बेरवा के रूप में हुई है, जो रंग तालाब क्षेत्र की निवासी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, वंदना अवैध रूप से इसी रेलवे आवास में अकेली रहती थी और घरों में झाड़ू-पोछा का काम करती थी। उसकी शादी नयापुरा में हुई थी और उसकी तीन बेटियां हैं, जो अपने पिता के साथ रहती हैं।
पुलिस के मौके पर पहुंचने पर कमरे में हीटर जलता हुआ मिला, जबकि महिला का शरीर जगह-जगह से जला और कटा हुआ था। शव की स्थिति को देखकर आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत सोमवार को किसी समय हुई होगी और इसके बाद कुत्तों ने शव को जगह-जगह से नोच डाला था।
यह सनसनीखेज खुलासा तब हुआ जब सुबह ड्यूटी पर पहुंचे डिस्पेंसरी कर्मचारियों ने एक कुत्ते को महिला का हाथ मुंह में दबाकर ले जाते हुए देखा। मौके पर मौजूद एक चरवाहे ने पत्थर मारकर कुत्ते के मुंह से महिला का हाथ छुड़ाया।
फिलहाल, महिला की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवा दिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।
#कोटा #रेलवेकॉलोनी #महिलाशव #पुलिसजांच #अपराध #वंदनाबेरवा #रंगतालाब #राजस्थानन्यूज़
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.