समस्याओं के समाधान बिना आम जनता को राहत पहुंचाना आसान नहीं
राजसमंद 19 मई। सांसद दीयाकुमारी ने जिले की वर्चुअल कोविड रिव्यू बैठक में भाग लेते हुए एक दर्जन मुद्दों के तुरंत समाधान की मांग की। सांसद ने कहा कि समस्याओं के समाधान बिना आम जनता को राहत पहुंचाना आसान नहीं है।
सांसद दीयाकुमारी द्वारा कोविड़ रिव्यू बैठक में आर.के एवं चिकित्सालय में रिक्त चिकित्सा अधिकारियों के पद भरने के साथ ही अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ लगाने, पीएम केयर्स फण्ड से नाथद्वारा अस्पताल में 220 सिलेण्डरों की क्षमता के लगने वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के कार्य शीघ्र पूरा करवाने, आर.के चिकित्सालय राजसमंद के उपलब्ध में एक आईसीयू और उसके लिए 2 फिजिशियन, 6 नर्सेज की नियुक्त करवाने, वेंटिलेटर हेतु अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेण्डरों की आपूर्ति करने, लैब स्थापना की स्वीकृति देने, नाथद्वारा के चिकित्सालय में एफेरेसिस मशीन और एक पैथोलोजिस्ट लगाने, आमेट, केलवाड़ा व चारभुजा के अस्पतालो में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने, भीम, खमनोर और रेलमगरा में चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों सहित चिकित्सकीय उपकरणों एवं टेक्नीशियन की व्यवस्था करने, रेलमगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ऐम्बुलेंस एवं ऑक्सीजन बेड उपलब्ध करवाने, रेडियोग्राफर लगाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनेडिया और धनेरिया के अंतर्गत आने वाले उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऐम्बुबैग, थर्मलगन, स्ट्रेचर, बीपी इस्ट्रूमेंट्स आदि उपलब्ध करवाने, जिले में निजी अस्पतालों द्वारा क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल इसके लिए अस्पतालों में अलग से काउन्टर लगाकर व्यवस्था करने, मरीज को रैफर करने पर एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने तथा
पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारियों को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करने से रोकने की मांग की।
वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने की वहीं बैठक में कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, भीम एवं राजसमन्द विधायक व सभी जिलाधिकारी भी मौजूद रहे।