एक लेपर्ड के शावक की कुएं में गिरने से मौत

एक लेपर्ड के शावक की कुएं में गिरने से मौत

सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर नेशनल पार्क की फलौदी रेंज में आज एक लेपर्ड के शावक की कुएं में गिरने से मौत हो जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। वन विभाग की टीम ने लेपर्ड के शावक के शव को कुएं से बाहर निकालकर नाका राजबाग में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार करवा दिया। रणथंभौर टाइगर रिजर्व के वेटनरी ऑफिसर डॉ. चन्द्र प्रकाश मीना ने बताया कि नीमली गांव के पास बलास वन क्षेत्र के कुएं में लेपर्ड का बच्चा गिरने की सूचना मिली थी। इस पर फलोदी रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी राज बहादुर टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन पानी में डूबने के कारण शावक की मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शावक के स्टाइल जोइंट, रिबस और फिमर पर फ्रैक्चर था। जबकि थोरेसिक केविटी में फ्लुड भरा हुआ था। सीसीएफ टी सी वर्मा, मानस सिंह आईएफएस, डॉ. राजीव, डॉ. सीपी मीणा, डॉ. राजेश मीना, नायब तहसीलदार सियाराम बैरवा, जितेन्द्र सिंह शहर पुलिस चौकी प्रभारी, राज बहादुर क्षेत्रीय वन अधिकारी फलोदी रेंज मौजूद रहे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी फलोदी रेंज की आमली रेलवे ट्रैक पर एक ढाई साल के लेपर्ड की मौत हो गई थी।

G News Portal G News Portal
22 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.