कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर रविवार को थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई-बामनवास

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर रविवार को थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई-बामनवास

पुलिस थाना बामनवास में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर रविवार को थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता थानाधिकारी बृजेश कुमार मीना ने की। इस अवसर पर थानाधिकारी बृजेश कुमार ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर ।सीएलजी सदस्यों को सावचेत किया। व बताया कि कोरोना वायरस से बचाव ही उपचार है। सजगता के साथ आम आदमी को इससे बचने के लिए सजगता के साथ बचाव ही उपचार का ख्याल रखते हुए इस वायरस बीमारी के होने वाले लक्षणों एवं बचने के विभिन्न उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। व सीएलजी सदस्यों को अपने अपने गांवो मे जाकर लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंशिंग की पालना करने, अनावश्यक से रुप से घर से बाहर नहीं निकलने, व भीङभाङ वाले स्थानो पर नहीं जाने हेतु जागरूक व प्रेरित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक मे कांस्टेबल महेन्द्र जाखङ, दिनेश, अशोक, कमलेश सीएलजी सदस्य ज्ञानचन्द शर्मा,अखय राज गुर्जर, मुनीराज मीना, इलियास खान, नरेन्द्र सिंह सिसोदिया, धीरसिंह गुर्जर भगवान सहाय, गफ्फार खां, हाकिम सिंह गुर्जर, बाबू खां सदर, मुकेश कुमार योगी, संतोष कुमार बैरवा, सचिन कुमार महावर, गोरधन, हेमन्त, रामलाल मीना, ओपी मीना, पिन्टु कुमार सैनी, प्रकाश माली, लल्लू सिंह, लख्मीचन्द, लोहङीराम गुर्जर, राजेश स्वामी, कदीर खां, शमसुद्दीन, कुंजीलाल, कल्लू पठान, ओमप्रकाश शर्मा, राजेश कुमार गुर्जर सहित अन्य पुलिस स्टाफ, सीएलजी सदस्य ग्रामरक्षक व पुलिस मित्र मौजुद रहे।

G News Portal G News Portal
9 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.