आपसी सहमति से हुआ खाता विभाजन

आपसी सहमति से हुआ खाता विभाजन

आपसी सहमति से हुआ खाता विभाजन
सवाई माधोपुर, 15 नवंबर। प्रशासन के संग अभियान के तहत फलसावटा गांव में आयोजित शिविर सोबत अली, मौसमी बानों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। शिविर में खातेदार सोबत अली पुत्र अली व मौसमी बानो पत्नि मजिद ने शिविर प्रभारी को अपनी सामलाती भूमि के खाता विभाजन के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने बतायाव कि कई वर्षो से अपनी सामलाती भूमि का बटवारा नहीं होने से उन्होंने कई सरकारी योजनाओ का लाभ नही मिल रहा था। शिविर प्रभारी ने समस्या सुनकर तत्काल कार्यवाही करते हुए हल्का पटवारी को ख0न0 2062 रकबा 0.26 का तकास्मा स्कीम तैयार करने के आदेश प्रदान किये।
मौके पर ही खातेदारो के बटवारा करवाया गया। खातेदारी विभाजन का पत्र सौंपा गया। लाभार्थियों शिविर को उनके लिए लाभकारी बताते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया।

G News Portal G News Portal
14 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.