हर रविवार गंदगी पर प्रहार
चौथ का बरवाड़ा । हर रविवार गंदगी पर प्रहार कार्यक्रम के तहत स्वच्छता महाअभियान का आयोजन चैथ माता सरोवर पर रखा गया।
स्वच्छता महाअभियान में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम सुबह साढ़े 6 से 8 बजे तक काफी मात्रा में प्लास्टिक व कपड़ों को एक जगह इकठ्ठा करके नष्ट किया गया। इस अवसर पर कन्हैया लाल सैनी सदस्य मंदिर चैथ माता ट्रस्ट ने कहा की पर्यटन व धार्मिक दृष्टि से सरोवर का काफी महत्व है साथ ही जलीय जीवों की सुरक्षा को देखते हुए सरोवर में गंदगी व कचरा ना फेकें ताकि जलीय जीवों कि सुरक्षा व सरोवर कि सुंदरता बनी रहे। साथ ही मिशन के इस प्रयास कि सराहना की और कहा कि म्हारो बरवाडो पिछले 2 वर्ष से स्वछता व अन्य सामाजिक कार्य निस्वार्थ भाव से कर रहा है स और लोगों से इस मिशन से जुड़ने का आग्रह किया। स्वच्छता अभियान में अनेन्द्र सिंह, विमल सैनी, शकील मंसूरी, सोनू जायसवाल, राजेश कुमार सैनी, मुकेश सैनी, रमाकांत वर्मा, अरुण शर्मा, सुनिल मालियां, सुरेंद्र कुमावत, हेमराज हल्दुनिया, हेमंत सामरिया, मुकेश सैनी (बंटी) व अन्य सदस्यों ने श्रमदान किया।