तेजाजी स्थान पर आयोजित कार्यक्रम उपस्थित रही बामनवास विधायक इंदिरा मीणा
मलारना चौड़
मलारना चौड़ में स्थित वीर तेजाजी मंदिर पर आयोजित संगीत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बामनवास विधायक इंदिरा मीणा उपस्थित रहे। श्रीमती विधायक का सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज समिति मलारना चौड़ के सदस्यों व कस्बे के पंच पटेलों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इससे पहले कार्यक्रम स्थल से आधा किलोमीटर दूर से विधायक मीणा को डीजे के साथ में स्वागत करते हुए लाया गया जहां लोगों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम स्थान पर हुए इंटरलॉकिंग कार्य का विधायक द्वारा लोकार्पण किया गया। वही गायक कलाकार कालूराम देवता द्वारा संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। विधायक इंदिरा मीणा द्वारा वीर तेजाजी सेवा समिति गांव के पंच पटेल और खास आम सभी को कार्यक्रम में बुलाने वह स्वागत सत्कार करने पर सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान बंसी मीणा टोंड, ग्राम पंचायत सरपंच रुक्मणी मीणा, हनुमान मीणा खिरखिडी, गिर्राज मीणा कोडियाई, बाबूलाल नानतोड़ी, भरत लाल गुर्जर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बौली सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.