कलेक्टर का दौरा
सवाई माधोपुर 16 फरवरी 2021
सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन आज जिले के बोंली क्षेत्र के दौरे पर रहे । इस दौरान जिला कलेक्टर ने आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खिरणी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल व्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी व्यक्त की और चिकित्सक दीपक मंगल से सवाल जवाब करते हुवे फटकार लगाई और व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्मिकों की उपस्थिति जांची जहाँ 9 कार्मिकों में से 5 कार्मिक नदारद मिले । जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुवे सीएमएचओ को लापरवाह एंव अनुपस्थित कर्मचारियों व चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए ।इस दौरान कलेक्टर ने दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी भी ली साथ ही इस दौरान कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित आयुष चिकित्सालय का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर बोंली पहुँचे जहाँ उन्होंने पंचायत समिति सभागार में विकास अधिकारियों व सरपंचो के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वच्छ भारत मिशन, महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना, वॉटरशेड सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और प्रगति बढ़ाने व लक्ष्य पूरे करने के निर्देश दिए ।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.