4 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर होगी मतगणना
सुबह 9 बजे से पंचायत समिति और दोपहर 1 बजे से जिला परिषद सदस्य चुनाव की होगी मतगणना
सवाई माधोपुर, 31 अगस्त। जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीनों चरणों के मतदान की गणना 4 सितम्बर को जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, साहूनगर में होगी। पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की मतगणना सुबह 9 बजे से तथा जिला परिषद सदस्यों के चुनाव की मतगणना दोपहर 1 बजे से होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी(डीईओ) राजेन्द्र किशन ने बताया कि गंगापुर सिटी और बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र के मतगणना कक्ष में 14 टेबल तथा शेष पंचायत समिति क्षेत्रों के मतगणना कक्ष में 7-7 टेबल लगेगी। मतगणना से संबंधित समस्त कार्यो के पर्यवेक्षण के लिये उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
डीईओ ने बताया कि मतगणना केन्द्र भवन के कमरा नम्बर 18(ग्राउंड फ्लोर) में गंगापुर सिटी, कमरा नम्बर 22 (फर्स्ट फ्लोर) में बामनवास, कमरा नम्बर 5 (ग्राउंड फ्लोर) में बौंली, कमरा नम्बर 11(ग्राउंड फ्लोर) में मलारना डूंगर, कमरा नम्बर 26 (फर्स्ट फ्लोर) में सवाई माधोपुर, कमरा नम्बर 29 (फर्स्ट फ्लोर) में चौथ का बरवाड़ा तथा कमरा नम्बर 10 (ग्राउंड फ्लोर) में खण्डार पंचायत समिति क्षेत्र की मतगणना होगी।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए नियुक्त रिटिर्निंग अधिकारी जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त हेै। पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की मतगणना करवाने के बाद ये ही जिला परिषद सदस्य चुनाव की मतगणना करवायेंगे। मतों की गणना के लिए प्रत्येक पंचायत समिति वार्ड के लिए एक टेबल निर्धारित होगी अर्थात पंचायत समिति के एक निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले सभी मतदान बूथों के मतों की गणना एक ही टेबिल पर होगी। जिला परिषद के जो निर्वाचन क्षेत्र जिस पंचायत समिति क्षेत्र मंे आते है, उनके मतों की गणना संबंधित पंचायत समिति क्षेत्र को आवंटित कक्ष में ही होगी। जिला परिषद के जो निर्वाचन क्षेत्र दो पंचायत समिति क्षेत्रों में विभक्त है, उनके मतों की गणना दोनों पंचायत समिति क्षेत्रों के मतगणना कक्षांे में की जाएगी तथा ऐसे वार्डो का अंतिम परिणाम पत्र रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में समेकित किया जायेगा। जिला परिषद सदस्यों के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रत्येक मतगणना कक्ष में सात टेबल निर्धारित की गई हैं। जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन लड़ने वाला प्रत्येक अभ्यर्थी अपने सात गणन अभिकर्ता नियुक्त कर सकता है। जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7, 8, 9, 13, 15, 16, 17 एवं 20 दो पंचायत समितियों में समाविष्ट है। इन निर्वाचन क्षेत्रों के अभ्यर्थी 14-14 गणना अभिकर्ता नियुक्त कर सकेंगे।
मतगणना स्थल महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर के मुख्य दरवाजे से केवल राजकीय कार्मिक प्रवेश कर सकेंगे। अभ्यर्थी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता साहूनगर विद्यालय के मैदान में स्थित दरवाजे से प्रवेश करेंगे। दोनों दरवाजों पर प्रवेश मेटल डिटेक्टर से जांच प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही दिया जायेगा तथा किसी भी व्यक्ति को मोबाईल फोन, बीडी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू व माचिस आदि लेकर मतगणना भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
अभ्यर्थी तथा उसके निर्वाचन अभिकर्ता को संबंधित वार्ड के हॉल में ही मतगणना देखने का अधिकार है। किसी भी अन्य मतगणना कक्ष में उनको प्रवेश नहीं दिया जायेगा। पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन से संबंधित स्ट्रांगरूम 4 सितंबर को प्रातः साढे 8 बजे खोला जायेगा, मतगणना प्रातः 9 बजे से प्रारंभ की जायेगी। डाक मतपत्रों की गणना के उपरान्त ईवीएम के मतों की गणना का कार्य प्रारंभ किया जायेगा।