मंत्री की जनसुनवाई के दौरान परिषद आयुक्त पर भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर कांग्रेसी आपस में भिड़े

मंत्री की जनसुनवाई के दौरान परिषद आयुक्त पर भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर कांग्रेसी आपस में भिड़े

मंत्री की जनसुनवाई के दौरान
परिषद आयुक्त पर भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर कांग्रेसी आपस में भिड़े
पुलिस को करना पड़ा बीच बचाव
सवाई माधोपुर 15 जनवरी।  जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस परिसर में की जा रही जनसुनवाई के दौरान जबरदस्त हंगामा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जनसुनवाई के दौरान रामड़ी के पूर्व सरपंच एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीकाराम मीणा जिले में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित आमजन की शिकायतों को क्रमवार लिखित व मौखिक में प्रभारी मंत्री को अवगत करा रहे थे। इस दौरान टीकाराम ने स्थानीय नगर परिषद से सम्बन्धित शिकायतें व समस्याऐं बताना शुरू किया तो मंत्री व जिला कलेक्टर ने आयुक्त नगर परिषद रविन्द्र यादव को बुलाया।
जैसे ही यादव मंच के पास पहुंचे, टीकाराम व सरपंच संघ अध्यक्ष तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष यादव को भ्रष्ट बताते हुऐ कुछ बोलने लगे तो यादव भड़क गये और उन्होने भ्रष्ट शब्द को लेकर विरोध किया तो टीकाराम के साथ मौजुद कांगे्रसियों ने रविन्द्र यादव मुर्दाबाद, भ्रष्ट यादव को भगाओ, ऐसे नारे लगाना शुरू कर दिया। इसी बीच कुछ यादव समर्थक लोग टीकाराम गुट के लोगों पर आरोप लगाते हुऐ चिल्लाने लगे। दोनों ओर से नारेबाजी के बीच आपस में धक्का मुक्की, गाली गलौच शुरू हो गये। हालात को देखते हुए एक अधिकारी जो सम्भवतः अति. जिला कलेक्टर हो सकते थे ने आयुक्त को मौके से हट जाने की सलाह दी। वहीं मंत्री परसादी लाल, जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन व पुलिस अधिकारी आपस में भिड़ रहे लोगों को समझाकर मामला शान्त कराने में मशक्कत करते नजर आये।
इस बीच मंत्री परसादी लाल ने माईक से बोला कि जन सुनवाई में कोई भी व्यक्ति जन प्रतिनिधि किसी अधिकारी पर व्यक्तिगत आरोप न लगावें। अगर किसी को किसी अधिकारी कर्मचारी से शिकायत है तो वे उनसे व्यक्तिगत मिलकर बता दें। इसके बाद पुनः फिर जनसुनवाई शुरू हुई। अन्त में प्रभारी मंत्री, व जिला कलेक्टर ने कहा कि जनसुनवाई में जो भी प्रतिवेदन प्राप्त हुऐ हैं उन पर आवश्यक रूप से उचित कार्यवाही की जावेगी।
परसादी लाल ने जिला कलेक्टर व अधिकारियों से कहा कि जिन लोगों ने प्रतिवेदन शिकायतें दी है, उनको भी की जाने वाली कार्यवाही से अवगत करावें।

G News Portal G News Portal
20 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.