कॉबिन एप पर मिलेगा वैक्सीनेशन का ई- सर्टिफिकेट

कॉबिन एप पर मिलेगा वैक्सीनेशन का ई- सर्टिफिकेट

कॉबिन एप पर मिलेगा वैक्सीनेशन का ई- सर्टिफिकेट, पहली डोज पर प्रॉविजनल तो दूसरी डोज लगने पर मिलेगा परमानेंट

कोरोना: विदेश यात्रा के दौरान जांच व वैक्सीनेशन का प्रमाण होगायह, हार्ड कॉपी साथ रखने की जरुरत नहीं-गंगापुर सिटी
देशभर में वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाने की शुरुआत हो चुकी है। साथ ही जिले में भी हेल्थ वर्कर को दूसरी डोज लगाना शुरु कर दिया गया है। गंगापुूर सिटी में सामान्य चिकित्सालय व उदेई मोड डिस्पेंशरी में दूसरी डोज लगाना शुरु कर दिया गया है। जिसने पहला डोज लगवाया है। वह कोविन एप पर जाकर प्रॉविजनलई-सर्टिफिेकट ले सकते है। दूसरा डोज लगने के बाद परमानेट ई-सर्टिफिकेट ले सकते है। लाभार्थी को दूसरी डोज लगवाने के बाद वैक्सीनेशन सेंटर पर ही सार्टिेंफिकेट दिया जाएगा। अगर किसी कारण वहां नहीं मिले तो ई- सर्टिफिकेट ले सकते है। लाभार्थियों की ओर से भी अभी ई- सार्टिफिकेट को लेकर रूचि नहीं दिखाई जा रही है ब्लाक सीएमएचओ डॉ. बत्ती लाल मीना ने बताया कि ई सर्टिफिकेट होने से लाभार्थी जहां पर भी मांगते हैं इसे दिखाते हैं कि विदेश जाने सहित अन्य मामलों में भी काम आएगा। साथ ही यह वैक्सिंग करवाने का प्रमाण भी है सर्टिफिकेट हार्ड कॉपी साफ रखने की जरूरत नहीं है लेकिन लगवाने के बाद आधे घंटे तक जब चिकित्सा विभाग के ऑपरेशन में रहते हैं उस दौरान डेस्टिनेशन का मैसेज आता है जिसमें लिंक दिया जाता है उसे क्लिक कर सर्टिफिकेट ले सकते हैं ऑब्जरवेशन रूप में कार्य अधिकारी से उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं अकेली डोज लगने के बाद प्रोविजनल व दूसरे डोज लगने के बाद परमानेंट सर्टिफिकेट मिलेगा बीसीएमओ बत्तीलाल मीणा जब चिकित्सा विभाग के ऑब्जर्वेशन में रहते है उस दौरान वैक्सीनेशन का मैसेज आता है। जिसमें लिंक दिया जाता है। उसे क्लिक कर ई-सार्टिफिकेट ले सकतें है।ऑब्जर्वेशन रूम में कार्यरत अधिकारी से इसके बारे में जानकारी ले सकते है। पहली डोज लगने के बाद प्रॉविजनलव दूसरा डोज लगने के बाद परमानेट सर्टिफिकेट मिलेगा। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को भी अधिक से अधिक ई- सर्टिफिकेट डाउनलोड करवाने के लिए निर्देया दिए गए है।

G News Portal G News Portal
65 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.