किसानों ने रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में किया प्रदर्शन

किसानों ने रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में किया प्रदर्शन

किसानों ने रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में किया प्रदर्शन
सवाई माधोपुर 22 मार्च। जिले में भूप्रेमी परिवार संगठन द्वारा चलाये जा रहे किसान आंदोलन पड़ाव के 67 वे दिन पढ़ाना गांव के किसान ट्रैक्टर ट्रॉली और लाउडस्पीकर डीजे के साथ अपने गांव से रैली के रूप में कई गांव में होते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचे। किसानों ने मुख्यालय पर भी रैली निकालकर किसान आंदोलन का समर्थन किया।
कलेक्ट्रेट पर दिनभर धरना प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के माध्यम से कृषि कानून वापस लेने सहित गैस के दाम कम करने की मांग को लेकर किसानों ने सिर पर गैस सिलेंडर रखकर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। किसानों ने संयुक्त रूप से सरकार को चेताया है कि अगर सरकार किसानों की मांग नहीं मानती है तो इसके दुष्परिणाम सरकार को भुगतने के लिए तैयार रहना पड़ेगा।किसानों में मीठालाल, कन्हैया लाल, श्याम लाल, भरत लाल, खेलीराम, राधेश्याम, बद्रीलाल, कजोड़, मस्तराम, मामदीन मंगल, विजेंद्र आदि ने संबोधित किया। भूप्रेमी परिवार संगठन के अबसार भूप्रेमी, प्रेमराज हिन्दवाड़, जयनारायण चैधरी, शंकर पीलोदा, रामस्वरूप गुर्जर, अमित शर्मा, रामसहाय बिलोपा, भवानी घुड़ासी आदि ने विचार व्यक्त किये।

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.