बजरी खनन, परिवहन सख्ती से रोकने के दिये निर्देष-जिला कलेक्टर

बजरी खनन, परिवहन सख्ती से रोकने के दिये निर्देष-जिला कलेक्टर

कलेक्टर ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा
बजरी खनन, परिवहन सख्ती से रोकने के दिये निर्देष
सवाई माधोपुर 4 जनवरी। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किषन ने सोमवार शाम सभी एसडीएम, पुलिस उप अधीक्षक एवं तहसीलदार की बैठक लेकर जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में एडीएम बी.एस. पंवार, गंगापुर सिटी एडीएम नवरतन कोली, एएसपी गोपाल सिंह कानावत भी उपस्थित रहे। बैठक में सभी प्रषासनिक और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनके क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है लेकिन वे पूर्ण सतर्क हैं।
कलेक्टर ने बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण की रोकथाम के लिये 5 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले विषेष अभियान को लेकर दिषा-निर्देष जारी किये। उन्होंने कहा कि एसडीएम अपने क्षेत्र में अभियान का प्रभारी होगा। पुलिस उप अधीक्षक, थानेदार, परिवहन, वन और खनिज विभाग भी अभियान में पूर्ण भागेदारी निभायेंगे।
कलेक्टर ने बताया कि अभियान की सफलता के लिये 8 नाके बनाये गये हैं। ये नाके सूरवाल में पूसोदा मोड, जमूल खेडा तिराहे पर शेर कैम्प, रणथम्भौर रोड, जस्टाना तिराहा, शीषोलाव तिराहा, मलारना डूंगर में गंगापुर सिटी मोड, चक बिलोली चैराहा, मेईखुर्द चैराहा और षिवाड़ में पेट्रोल पम्प के पास बनाये गये हैं।
इन नाकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा यहाॅं से गुजरने वाले वाहनों तथा नाके की वीडियोग्राफी करवाने की भी योजना है। ये सीसीटीवी कैमरे एसडीएम, डीवाईएसपी तथा खनिज अभियन्ता के मोबाइल से लिंक रहेंगे। ये अधिकारी इनके लाइव फुटेज के माध्यम से निगरानी रख सकेंगे कि नाके पर उपस्थित कार्मिक अपना कर्तव्य निभा रहे हैं या नहीं। कलेक्टर ने सभी एसडीएम और डीवाईएसपी को निर्देष दिये कि अभय कमांड सेंटर में विजिट कर उनके कैमरों की भी लाइव और रिकोर्डेड फुटेज देखें। इससे बजरी के साथ ही अन्य अपराधों की रोकथाम और अनुसंधान में मदद मिलेगी।
कलेक्टर ने सवाई माधोपुर शहर विषेषकर खंडार रोड और रणथम्भौर रोड की यातायात व्यवस्था सुधारने व जाम न लगने देने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी शहरी क्षेत्रों में सड़कों के किनारे खड़ी बसों, ट्रकों की औचक जाॅंच करने के निर्देष दिये ताकि शराब पार्टी, अनैतिक कार्य या मादक पदार्थ सम्बंधी अपराधों का पता चल सके।उन्होंने ओवर स्पीड तथा तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम चलाने वाले सभी वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देष दिये। गैर कृषि या सहायक कृषि गतिविधि में लगे बिना रजिस्ट्रेषन वाले ट्रैक्टरों पर भी कार्रवाई करने के निर्देष दिये।
कलेक्टर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देष दिये कि अवैध शराब रोकथाम में आबकारी विभाग के साथ समन्वय रखे। अधिकृत दुकानों के अतिरिक्त कहीं भी शराब न बिकने दें। अवैध हथियारों की जब्ती के लिये मुखबिरों को सक्रिय रखें।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देष दिये कि अपने क्षेत्र में पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर कोरोना गाईडलाइन का उल्लंघन न होने दें। एसडीएम चैथ का बरवाड़ा को चैथ माता मेले के सम्बंध में वहाॅं के ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ समय रहते बैठक करने के निर्देष दिए तथा कहा कि सुरक्षा, कोरोना गाईडलाइन समेत सभी बिन्दुओं पर विचार करें। इस बारे में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता वाली जिला मेला समिति की बैठक भी जल्द होगी। कलेक्टर ने सामाजिक या धार्मिक वैमनस्य या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई करने के भी निर्देष दिये।

G News Portal G News Portal
13 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.