बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के सम्बंध में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
सवाई माधोपुर 26 जुलाई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं श्रीमती श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशन में 26 जुलाई को ग्लोबल नर्सिंग कॉलेज, करमोदा रोड सवाई माधोपुर में बेटी बचाओं-बेटी पढाओं एवं एन्टी रैगिंग कानून के संबंध में जानकारी देने हेतु पैनल अधिवक्ता अभय कुमार गुप्ता द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय कॉलेज के सहायक प्राचार्य अक्षत शर्मा, अध्यापकगण सद्दाम अली, ओमप्रकाश शर्मा, रहमान खान, आशिफ खान, श्रीमती डिंपल प्रजापत एवं श्रीमती शिवानी गौतम आदि उपस्थित थे।
इसी प्रकार तालुका विधिक सेवा समिति खंडार अध्यक्ष सुश्री श्वेता अग्रवाल के द्वारा पक्षकारण दीर्घा न्यायालय परिसर खंडार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अध्यक्ष ने उपस्थित अधिवक्ताओं एवं आमजन को बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ तथा रैगिंग विरोधी कानून के बारे में जानकारी दी। शिविर मे अवसर पर पैनल अधिवक्ता हरीलाल बैरवा, रवि शंकर अग्रवाल, रमेश चंद्र तेहरिया, रमेश गौतम वह नागाराम मीना ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।