-: प्रेस नोट :-
दिनाँक 25.03.2021
लायंस क्लब गरिमा के नेत्र चिकित्सा शिविर में 112 नेत्ररोगियों की जाँच, 57नेत्ररोगियों के मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपेरशन ।
लायंस क्लब गरिमा द्वारा गुरुवार को अग्रवाल धर्मशाला परिसर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा उपस्थित 112 नेत्ररोगियों की आँखों की जाँच की गई तथा मोतियाबिंद से ग्रसित 57रोगियों को ऑपेरशन हेतु चयनित किया जाकर उनके मोतियाबिंद का निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण ऑपेरशन पुराने सीपी हॉस्पिटल परिसर में संचालित श्री श्याम आई हॉस्पिटल में जयपुर के सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा किया गया । इस अवसर पर लायंस क्लब गरिमा के अध्यक्ष लायन कृष्ण कुमार गोयल, सचिव लायन मनीष सागवान, कोषाध्यक्ष लायन मयंक अग्रवाल, प्रशासक लायन सौरभ बरड़िया, नेत्र चिकित्सा शिविर समन्वयक लायन मुकेश राजाराम मीना, रीजन सचिव लायन आशीष कुमार शर्मा, लायन सचिन बंसल सहित श्री श्याम आई हॉस्पिटल के संचालक डॉ. बिशन सिंह व अवधेश जैमन मौजूद रहे । गौरतलब है कि लायंस क्लब गरिमा द्वारा प्रत्येक गुरुवार को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से अब तक तकरीबन दो हजार नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन लायंस क्लब in गरिमा द्वारा करवाए जा चुके हैं ।
लायन कृष्ण कुमार गोयल
अध्यक्ष
लायंस क्लब गंगापुर सिटी गरिमा
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.