लोगों की समस्याएं सुन दिए समाधान के निर्देश
सवाई माधोपुर, 16 जुलाई। जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने शुक्रवार को खंडार पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई कर लोगों के अभाव अभियोग सुने तथा संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान तेजो देवी ने अपना गांव अपना खेत योजना में काम नहीं मिलने की शिकायत पर कलेक्टर ने विकास अधिकारी को तुरंत कार्य उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत गोठड़ा में फर्जी पट्टे जारी किए जाने की शिकायत के मामले में उन्होंने जिला परिषद के सीईओ व तहसीलदार से जानकारी प्राप्त कर फर्जी पट्टों को निरस्त करवाने तथा तहसीलदार को गोचर व सिवायचक भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। खंडार के लोगों द्वारा सब्जी मंडी के लिए अलग से स्थान की मांग पर उपखंड अधिकारी को स्थान उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। वृद्धावस्था पेंशन, भरण पोषण, एनएफएसए में नाम जुड़वाने के प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को देकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम स्वरूप चौहान, उपखंड अधिकारी मनोज वर्मा, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद, तहसीलदार प्रीति मीणा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।