प्रशासन शहरों के संग अभियान में हुए कई कार्य
सवाई माधोपुर, 12 अक्टूबर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद मानटाउन सवाई माधोपुर में आयोजित शिविरों में विमल चंद महावर सभापति एवं आयुक्त नवीन भारद्वाज द्वारा प्रमाण पत्र एवं पट्टों का वितरण किया गया। नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि दो अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक नगर परिषद द्वारा कृषि भूमि नियमन पट्टा 45, नगर परिषद स्कीम पट्टा 10, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र 342, सीवरेज कनेक्शन 05, सामाजिक सुरक्षा पेशन योजनान्तर्गत स्वीकृत आवेदन 79, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजनान्तर्गत स्वरोजगार घटक के 19 आवेदन पत्र स्वीकृत, स्वयं सहायता समूह 4 का गठन, नगर परिषद द्वारा 14 एलओआर जारी कर आमजन को लाभांवित किया गया।
—000—