मिट्टू अब बना सकेगा केसीसी, ले सकेगा लोन, नाम शुद्धि से मिली राहत

मिट्टू अब बना सकेगा केसीसी, ले सकेगा लोन, नाम शुद्धि से मिली राहत

मिट्टू अब बना सकेगा केसीसी, ले सकेगा लोन, नाम शुद्धि से मिली राहत
सवाईमाधोपुर, 10 नवम्बर। मिट्टू भैरया खण्डेवला गांव में रहता है। इसके पिता का नाम हजारीलाल है लेकिन मिट्टू के राजस्व खाता संख्या 23.116 एवं 117 में पिता का नाम हरदेवा दर्ज था। राजस्व खाता संख्या व अन्य दस्तावेजांे में पिता का नाम अलग-अलग दर्ज होने से प्रार्थी को जमीन बंटवारा, जमीन विक्रय, जमीन रजिस्ट्रेशन और बैंक में खाता खुलवानें जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। राजस्व खाते में पिता का नाम गलत होने से प्रार्थी को सरकारी सब्सिडी , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि विभाग की योजना, जनधन योजना का लाभ नहीं मिल पाया, न ही किसान क्रेडिट कार्ड बन पा रहा था। वह नाम शुद्धि के लिये कई कार्यालयों के चक्कर काट चुका था लेकिन बात नहीं बन पा रही थी लेकिन प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत बुधवार को खण्डेवला में आयोजित शिविर में मिट्टू के राजस्व खाते में पिता का सही नाम दर्ज कर लिया गया जिससे वह बहुत प्रसन्नता महसूस कर रहा है।
मिट्टू ने शिविर प्रभारी और एसडीएम को खाता शुद्धि के लिये प्रार्थना पत्र दिया तो एसडीएम ने हल्का पटवारी और गिरदावर की रिपोर्ट तथा खण्डार तहसीलदार की अनुशंसा पर जमाबन्दी खाता संख्या 23.116 एवं 117 में पिता के नाम हरदेवा हटा कर सही नाम हजारीलाल दर्ज किया । अब मिट्टू को जमीन बंटवारे, विक्रय, इस पर लोन एवं रजिस्ट्रेशन में कोई परेशानी नहीं होगी, वह सभी सम्बंधित योजनाओं का लाभ ले पायेगा, जिसका वह पात्र है। खाता संख्या में पिता का नाम सही होने पर मिट्टू काफी प्रसन्न हुआ और उसने प्रशासन गावों के संग अभियान की प्रशंसा की तथा राज्य सरकार व शिविर प्रभारी का आभार प्रकट किया तथा कहा कि आज मेरा काम हुआ, मैं बहुत खुश हूँ।

G News Portal G News Portal
9 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.