सतत विकास लक्ष्य के पैरामीटर्स की सूचना तैयार करवा कर भिजवाएंः कलेक्टर

सतत विकास लक्ष्य के पैरामीटर्स की सूचना तैयार करवा कर भिजवाएंः कलेक्टर

सतत विकास लक्ष्य के पैरामीटर्स की सूचना तैयार करवा कर भिजवाएंः कलेक्टर
एसडीजी की क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर, 26 नवंबर। सतत विकास लक्ष्यों के प्रभावी क्रियांवयन एवं प्रगति समीक्षा के लिए समिति की बैठक कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कलेक्टर ने सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निर्धारित 17 पैरामीटर्स के आधार पर गरीबी को समाप्त कर सभी नागरिकों को एक समान, सुरक्षित एवं उत्कृष्ट जीवन उपलब्ध करवाने के लिए निर्धारित सूचकांकों के अनुसार फ्रेमवर्क तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले की आवश्यकताओं, उपलब्ध संसाधनों एवं जिले के विकास से संबंधित सूचनाओं की उपलब्धताओ को ध्यान में रखते हुए जिला संकेतक फ्रेमवर्क तैयार करने की बात कही। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की फ्रेमवर्क 31 दिसंबर तक आवश्यक रूप से तैयार कर भिजवाएं। बैठक में कलेक्टर ने सतत विकास लक्ष्य के संबंध मंे डीआईएफ की सूचनाएं एवं फ्रेम वर्क के निर्धारित बिन्दुओं के आधार पर जिले की योजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में यूआईटी सचिव महेन्द्र मीना, सहायक निदेशक सांख्यिकी सतीश सहरिया, सीपीओ बाबूलाल बैरवा, कोषाधिकारी जितेन्द्र जैन, रसद अधिकारी, पीआरओ सहित अन्य अधिकारियों ने विचार रखे।

G News Portal G News Portal
24 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.