मीना पाडा शिविर में सैंकडों लोगों की समस्याओं का हुआ निस्तारण

मीना पाडा शिविर में सैंकडों लोगों की समस्याओं का हुआ निस्तारण

मीना पाडा शिविर में सैंकडों लोगों की समस्याओं का हुआ निस्तारण
सवाई माधोपुर, 9 नवंबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में मंगलवार को ग्राम पंचायत मीनापाड़ा में आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।शिविर में सैंकडों लोंगों ने अपने परिवाद प्रस्तुत किए तथा मौके पर ही समाधान होने पर प्रसन्नता जताई। उपखंड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी अनिल चौधरी ने बताया कि शिविर में पंचायतीराज विभाग द्वारा कुल 44 महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड, 48 आवासीय पट्टे, 250 जॉब कार्ड मोबाईल नम्बर एवं बैंक खाता अपडेशन, 9 पीएम आवास स्वीकृत, कुल 19 वृद्धावस्था, 3 विधवा पैंशन, 4 विकलांग/विशेष योग्यजन पैंशन, 5 केन्द्रीय इन्दिरा गांधी पुरानी पैंशन, 1 मृत्यु प्रमाण पत्र, 1 विवाह प्रमाण पत्र जारी किये गये।
विद्युत विभाग की ओर 2 उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई मौके पर चालू करवाई गई। 2 उपभोक्ताओं के त्रुटि पूर्ण मीटरों को बदला गया। पशुपालन विभाग द्वारा कुल 212 पशुओं का उपचार किया गया। कृषि विभाग द्वारा 2 फव्वारा सैट, 2 कृषि यंत्र, 2 सौर ऊर्जा की फाईल मौके पर ही तैयार करवाई गई तथा 23 कृषकों से मृद्रा परीक्षण हेतु नमूनेे एकत्रित किये गये। 20 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा खाता त्रुटि 235, सहमति विभाजन 21, राजस्व रिकॉर्ड प्रतिलिपि 235 वितरित की गई। जन स्वास्थ्य एवं अभि0 विभाग द्वारा कुल 5 हैण्डपम्प ठीक करवाये गये तथा 8 जल स्त्रोतों के जल नमूने परीक्षण हेतु एकत्रित किये गये। इसी प्रकार अन्य विभागों द्वारा भी समस्याओं एवं परिवादों का निस्तारण किया गया।

G News Portal G News Portal
14 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.