कोटा: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए कोटा मंडल में चलने वाली 11 जोड़ी मेमू (MEMU) ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाकर 8 से 12 कर दी है। इस फैसले पर रेलवे अप-डाऊनर्स प्रोग्रेसिव वेलफेयर एसोसिएशन ने कोटा मंडल रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष पंकज सोनी ने कहा कि मेमू ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ने से कोटा-नागदा रेलखंड सहित पूरे मंडल के यात्रियों को बड़ा लाभ होगा, खासकर आने वाले त्योहारी सीजन में। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन लंबे समय से यह मांग कर रही थी, क्योंकि 8 कोचों की क्षमता वाली इन ट्रेनों में यात्रियों को भारी भीड़ के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अक्सर अत्यधिक भीड़ के चलते यात्रियों की ट्रेन छूट जाती थी, और कई बार तो दुर्घटनाएं भी हो चुकी थीं, जिनमें यात्रियों की जान तक चली गई थी। सोनी ने उम्मीद जताई कि अब कोच बढ़ने से भीड़ के कारण होने वाले हादसों पर भी लगाम लगेगी।
त्योहारों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की मांग
इस अवसर पर पंकज सोनी ने रेल प्रशासन से दिवाली के मद्देनजर कोटा-नागदा सहित मंडल के सभी स्टेशनों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों की घोषणा समय से पहले की जानी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक यात्री इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अक्सर ऐन वक्त पर घोषणा होने के कारण त्योहारों की विशेष ट्रेनें खाली चलती हैं, जिससे रेलवे को नुकसान होता है और यात्रियों को भी फायदा नहीं मिल पाता।
#IndianRailways #KotaDivision #MEMUTrain #RailTravel #PassengerFacilities #DiwaliSpecialTrains #PublicDemand