कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
सवाई माधोपुर, 17 जनवरी। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2022) का जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाइन परेड मैदान पर होगा। इस संबंध में तैयारियों की समीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कोविड संक्रमण के प्रसार को देखते हुए गाइड लाइन की अक्षरशः पालना के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर झंडारोहण किया जाएगा। इस अवसर पर मार्च पास्ट, ध्वज सलामी, महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन, वीरांगनाओं तथा प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। उन्हांेने निर्देश दिए कि प्रतिभाओं के सम्मान के लिए प्रस्ताव 18 जनवरी तक आवश्यक रूप से भिजवा दें। उन्होंने झांकियों के प्रदर्शन के संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया कि इस बार एट होम कार्यक्रम एवं मैत्री मैच का आयोजन नहीं होगा।
बैठक में यूआईटी सचिव महेन्द्र मीना, एसडीएम सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त, सीएमएचओ, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

G News Portal G News Portal
19 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.