गाय को बचाकर पेश की मानवता की मिसाल । शिवाड़ 21 अगस्त – शिवाड़ कस्बे में देवगिरी पर्वत के पीछे एक गाय कुएं के पास बने बोर में फंस गई । खेत की ओर गए मदन कुशवाह ने इस गाय को तड़पते हुए देखा और इसकी सूचना गणेश मित्र मंडल को दी । सूचना मिलने पर गौसेवक दिलीप नामा गणेश मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं सहित तुरन्त मौके पर पहुंचे और घण्टेभर की कड़ी मशक्कत के बाद गौसेवकों ने किसी तरह बेजुबान को बाहर निकाला । गौरतलब है कि पूर्व में भी गणेश मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के सहयोग से पहाड़ की चट्टानों में फंसी गाय को अपनी जान पर खेलकर बचाया था ।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.