स्वच्छ बरवाड़ा मिशन के तहत किया श्रमदान-चौथ का बरवाड़ा

स्वच्छ बरवाड़ा मिशन के तहत किया श्रमदान-चौथ का बरवाड़ा

स्वच्छ बरवाड़ा मिशन के तहत किया श्रमदान
चौथ का बरवाड़ा । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई चैथ का बरवाड़ा द्वारा चल रहे युवा पखवाड़े के निमित्त स्वच्छ बरवाड़ा मिशन के तहत चैथ माता तालाब के किनारों की सफाई का कार्यक्रम कर श्रमदान किया गया।
इससे लोगों को अपने आसपास एवं सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई रखकर पर्यावरण को शुद्ध रखने का संदेश देने का प्रयास किया गया। इसमें नगर उपाध्यक्ष अनेन्द्रसिंह आमेरा, नगर मंत्री रोहित शर्मा, राहुल सैनी, मयंक अग्रवाल, सोनू निर्मल धाकड़ सहित स्वच्छ बरवाड़ा मिशन के सक्रिय सहयोगी शकील अहमद, विमल सैनी, विनोद सैनी, राहुल वर्मा, अरुण शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है की स्वच्छ बरवाड़ा मिशन विगत 14 माह से स्वच्छता, पर्यावरण और जल संरक्षण की दिशा में महत्त्व पूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश पहाड़िया भी उपस्तिथ रहे उन्होंने मिशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की साथ ही ने अन्य संगठनों से भी इस से जुड़ने का आह्वान किया।

G News Portal G News Portal
14 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.