अखिल भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

अखिल भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

अखिल भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
सवाई माधोपुर 7 फरवरी। अखिल भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा जिला इकाई सवाई माधोपुर द्वारा 6 फरवरी को आलनपुर स्थित एक मैरिज गार्डन में कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में लगभग 200 से अधिक पदाधिकारियो ने पद की शपथ ली।
जिलाध्यक्ष रामावतार कांसल्या ने बताया कि विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित भरतलाल शास्त्री कोटा के पावन सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में पधारे हुए अथितियों को ढोल नगाड़ों व झांकियों के साथ शोभायात्रा के रूप मे कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महर्षि गौतम की पूजा अर्चना की और सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। जिसमें संभाग, जिला, युवक संघ, महिला संघ व प्रकोष्ठो के नवीन पदाधिकारियो की शपथ हुई और नियुक्ति पत्र दिए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश जोशी ने कहा कि समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए इस प्रकार के सामाजिक आयोजन होना आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महासभा के प्रदेशाध्यक्ष विशाल शर्मा ने बताया कि समाज मे संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए युवा को आगे आना पड़ेगा व समाज से पहले माता पिता की सेवा करना प्रथम उद्देश्य रहना चाहिए। महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष राधा पंचारिया ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारो की रक्षा और समाज मे व्याप्त कुरीतियो को समाप्त करने के लिए एकजुटता से काम करना पड़ेगा जिससे समाज मे एक नई जाग्रति पैदा होगी।
कार्यक्रम के दौरान संभाग अध्यक्ष प्रहलाद गौतम इंजीनियरिंग, विशिष्ट अतिथि के रूप मे महिला राष्ट्रीय प्रभारी संगीता शर्मा, महिला राष्ट्रीय महासचिव सेवाराम साखी, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री माया गौतम, महिला प्रदेशाध्यक्ष ममता शर्मा, युवक संघ प्रदेशाध्यक्ष कुशाल रोहिवाल, राष्ट्रीय आध्यात्मिक मंत्री पंडित ताराचंद शास्त्री, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बुद्धिप्रकाश गौतम पढ़ाना, गौतम आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष वैध नाथूलाल शर्मा, संभाग अध्यक्ष प्रतिभा गौतम, जिलाध्यक्ष सीमा गौतम, संभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामजीलाल पटवारी, संभाग महामंत्री डॉ मदनमोहन गौतम, करौली जिलाध्यक्ष बजरंग लाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नरेश गौतम, लक्ष्मीकांत शर्मा, युवक संघ जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम, लेखराज गौतम, धर्मेंद्र गौतम, सूर्यकांत शर्मा, हिमांशु गौतम, अखिलेश शर्मा, मुरली गौतम, मोहित गौतम, अजय गौतम, उमेश शर्मा, दुर्गाशंकर गौतम, राघवेन्द्र गौतम, विकास गौतम, आशुतोष पंचारिया, गर्वित गौतम, विशाल पंडित, शुभम गौतम, पीयूष गौतम आदि मौजूद रहे, समारोह में दौसा, झालावाड़, कोटा, टोंक, करोली व जयपुर जिले के कई समाज बंधुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम मे मंच संचालन ओमप्रकाश गौतम, जिला महामंत्री हनुमान पंचारिया व चेतन शर्मा ने किया।

G News Portal G News Portal
17 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.