सभापति ने शहर में व्याप्त समस्याओं से अवगत करवाया जिला कलेक्टर को-गंगापुर सिटी

सभापति ने शहर में व्याप्त समस्याओं से अवगत करवाया जिला कलेक्टर को-गंगापुर सिटी

“सभापति ने शहर में व्याप्त समस्याओं से अवगत करवाया जिला कलेक्टर को ”

शहर में हाल ही में सम्मपन हुए नगर निकाय चुनाव के बाद अभी 3 दिन पहले ही नए सभापति शिवरतन गुप्ता ने अपनी कार्यकुशलता का परिचय देना शुरू कर दिया है । जहां शहर में जगह जगह पिछ्ले कई वर्षों से गंदगी के ढेर लगे हुए थे और वार्डों में व्याप्त विभिन्न प्रकार की समस्याओं की समीक्षा की। ओर अपने दूसरे ही कार्य दिवस में ही स्थानीय जिला कलेक्टर श्री राजेन्द्र किशन जी को अवगत करवाते हुए । ऐलेंटी कंपनी के द्वारा शहर के विकास कार्यों में बरती जा रही मनमानियों के बारे में अवगत करवाया ।

सभापति गुप्ता ने बताया कि जिस प्रकर मैंने एवम् मेरे सभी साथी पार्षदों ने शहर की जनता से विकास के लिए वादे किए हैं । हम सभी उन कार्यों को शीघ्र अतिशीघ्र गति बपरदन करने के लिए तत्पर है । इसी कड़ी में आज हमारे शहर में व्याप्त मुख्य समस्या सीवरेज में हो रही लेट लतीफे जैसी व्यवस्था को सुधारने एवम् शहर में रोड लाइटों में फैली हुई अव्यवस्था में सुधार करवाने के लिए हमारे जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन जी से मुलाकात कर उन्हें इस सब समस्याओं से अवगत करवाया । इस अवसर पर जिला कलेक्टर महोदय ने इन सभी समस्याओं का स्वयं जायजा लेकर इन कंपनियों के अधिकारियों को शीघ्र अतिशीघ्र कार्य करने एवम् समस्याओं के निराकरण करने के लिए निर्देशित करने की बात कही । साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्रों में चल रहे सभी विकास कार्यों में हो रही अव्यवस्थाओं को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होने पूर्ण विस्वास देते हुए कई वर्षों से समस्याओं की मार झेल रहे गंगापुर शहर के विकास कार्यों को गति दिलवाने की बात कही ।

G News Portal G News Portal
24 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.