दौनायचा में आईटी केन्द्र के निर्माण का रास्ता साफ हुआ

दौनायचा में आईटी केन्द्र के निर्माण का रास्ता साफ हुआ

दौनायचा में आईटी केन्द्र के निर्माण का रास्ता साफ हुआ
सवाई माधोपुर, 14 अक्टूबर। पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मलारना डूंगर पंचायत समिति के दौनायचा को ग्राम पंचायत घोषित किया था। इसके लिये यहॉं के ग्रामीण राज्य सरकार के आभारी हैं। गुरूवार को यहॉं के ग्रामीणों की खुशी दोगुनी हो गई। मामला यह है कि ग्राम पंचायत में राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र के लिये आवंटित भूमि पर अतिक्रमण था और घनी आबादी होने के कारण दूसरी भूमि उपलब्ध नहीं थी। इसके चलते राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र भवन निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा था। मनरेगा समेत अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा आ रही थी। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को यहॉं लगे कैम्प में शिविर प्रभारी एसडीएम योगेश कुमार डागुर के समक्ष यह मामला आया तो एसडीएम ने इसे गंभीरता से लिया, मौके पर पहुंचे और रेकार्ड का निरीक्षण कर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया। उन्होंने ग्राम दौनायचा के आराजी खसरा नम्बर 722 में स्थित इस अतिक्रमणमुक्त भूमि जिसका रकबा 0.40 हैक्टेयर है, का कब्जा मौके पर ही सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को सम्भलवाया। ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने के लिये प्रशासन का आभार प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी सेवा केन्द्र के निर्माण से ग्रामीणों को बडी सुविधा होगी।

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.