पहले ही दिन हजारों काम मौके पर सम्पन्न
सवाई माधोपुर, 4 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के प्रथम दिन आयोजित शिविरों में राजस्व विभाग के कार्मिकों की हडताल के बावजूद ने 5 नामांतकण खोले गये, 4 अशुद्ध खातों की त्रृटि ठीक की गई, रास्ते सम्बंधी 4 प्रकरणों को निस्तारित किया गया। 2 गैर खातेदारों को खातेदारी अधिकार दिया गया, आबादी विस्तार भूमि आवंटन/आरक्षण के 2 आवेदन पर कार्यवाही की गई।
इन शिविरों में जाति, मूल निवास और हैसियत सम्बंधी 290 प्रमाण पत्र तैयार किये गये। 2 मामलों में सहमति से पैतृक कृषि भूमि का विभाजन किया गया।
पंचायती राज विभाग की ओर से 32 परिवारों को नियम 157 के अन्तर्गत निःशुल्क पट्टे बांटें। 9 परिवारों को रियायती दर पर पट्टा वितरण किया गया। 12 बीपीएल/गाडिया लुहार परिवारों को निःशुल्क भूमि आवंटन किया गया। मनरेगा में कन्वर्जेंस के माध्यम से पशु बाडा निर्माण के 42 आवेदन स्वीकृत किये। 59 परिवार स्वच्छ शौचालय निर्माण के लिये चिन्हित किये गये। इस योजना में पूर्व में शौचालय निर्मित करवा चुके 20 परिवारों को प्रोत्साहन राशि जारी की गई। इन 20 में से 1 को मौके पर ही ऑनलाइन भुगतान किया गया। मनरेगा में 107 नये जॉब कार्ड जारी किये, 65 श्रमिकों के खाते अपडेट किये। 11 जन्म, 8 मृत्यु और 6 अन्य प्रमाण पत्र जारी किये गये। उज्ज्वला योजना में 20 परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन स्वीकृत किया गया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 30 साल से अधिक आयु के 280 लोगों की ब्लड शुगर और 287 की ब्लड प्रेशर जॉंच की गई जिसमें क्रमशः 38 और 34 को सस्पेकटेड केस मान कर दवा वितरण किया। 60 व्यक्तियों ने कोविड-19 की दूसरी डोज ली, 50 बच्चों को टीके लगाये गये। शिविरों में कुल 1060 व्यक्तियों का उपचार किया गया।
शिविरों में 2 महिलाओं की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, 1 व्यक्ति की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, 2 की मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन, 2 की सीएम एकल नारी सम्मान पेंशन स्वीकृत की गई। 3 पेंश्नर्स के नये बैंक खाते खुलवाये गये। इन्हें बैंक खाते में मिस मैच होने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल नहीं पा रही थी। रिटर्न पेंशन के 2 प्रकरणों का समाधान किया गया। 25 विधवाओं के बच्चों को पालनहार योजना से जोडा गया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 1 आवेदन ऑनलाइन करवाया, 2 इन्दिरा क्रेडिट कार्ड जारी किये गये। 5 आधार नामांकन किये गये। 200 मृृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये। फव्वारा सिंचाई संयत्र के 3 और ड्रिप सिंचाई संयत्र के 4 आवेदन ऑनलाइन किये गये। खराब पडे17 हैंडपम्पों की मरम्मत की गई, 1 अवैध नल कनेक्शन काटा।
विद्यृत सप्लाई में व्यवधान के 4 प्रकरणों का समाधान किया गया। खराब पडे 4 मीटर बदले गये, जला हुआ 1 ट्रांसफार्मर बदला गया, ढीले तार की 5 शिकायत प्राप्त हुई जिनमें से 4 का शिविर दिवस पर ही समाधान कर दिया गया। वीसीआर सेटलमेंट, लोड सम्बंधी शिकायत के 1-1 प्रकरण निस्तारित किये गये। डिमांड नोटिस जमा करवाने के बावजूद कनेक्शन नहीं होने की 2 शिकायतों का समाधान हुआ, त्रुटिपूर्ण 10 बिलों के मामलों में समस्या समाधान किया गया।