प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बुधवार को 6 स्थानों पर होगा
शिविरों का आयोजन
सवाई माधोपुर, 9 नवंबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार, 10 नवंबर को जिले की 6 पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि बुधवार को सवाई माधोपुर की टोडरा, बौंली की गोतोड़, मलारना डूंगर की मलारना चौड़, गंगापुर सिटी की खूंटला सलौना, बामनवास की पिपलाई एवं खंडार की खण्डेवला ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन होगा।
इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 10 नवंबर को नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 12 से 18 के लिए शिविर हनुमान मंदिर, नंदबाबा गौशाला के पास खेरदा में तथा बुधवार, 10 नवंबर को नगर परिषद गंगापुर के वार्ड संख्या 18 से 22 के लिए शिविर कोलीपाडा नम्बर 3 स्कूल के पास गंगापुर सिटी में होगा।