जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
वंचित सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी मिलेगा पेयजल कनेक्शन:
कलेक्टर ने दिए निर्देश
सवाई माधोपुर, 24 फरवरी। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में बुधवार को जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से पानी पहुुुंचाने की योजना में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में योजना के तहत घर-घर जल संबध के लिए स्वीकृत एवं प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति एवं क्रियांविति की योजनावार समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने वीडब्ल्यूएससी के गांव वार गठन तथा इनके खाते खुलवाने के संबंध में जानकारी ली। जल जीवन मिशन योजना के तहत इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर एवं फीटर की ट्रेनिंग करवाने, जिला कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में बताया कि जिले में 732 गांवों में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन हो चुका है।
जिले के ऐसे सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र जो अब तक भी पेयजल कनेक्शन से वंचित हैं, उनको जल जीवन मिशन में कनेक्शन जारी होंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग को अपने स्तर पर अंतिम सर्वेक्षण करवाकर सूची तैयार करने के निर्देश दिए। इसकी कार्ययोजना को रूप देने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा उक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों और सरकारी विद्यालयों में पेयजल कनेक्शन मुहैया करवाने का काम विभाग योजना के अनुसार किया जाएगा। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बैठक में प्रगति समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य पूरा किया जाए। कलेक्टर ने युवाओं को राजस्थान राज्य कौशल विकास परिषद के माध्यम से विद्युतकार, प्लम्बर और फीटर का प्रशिक्षण देने के संबंध में जानकारी ली तथा कहा कि जल जीवन मिशन सहित अन्य पेयजल सुविधाओं संबंधी विकास कार्यों में स्थानीय युवाओं की सहभागिता हो सके।
कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसके तहत एक मिशन के रूप में कार्य करते हुए हर घर में पाइप लाइनों द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही ग्राम स्तर पर गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित भी किया जाएगा। कलेक्टर ने जिले के लिए स्वीकृत योजनाओं को समय पर गुणवत्ता के साथ कार्य करवाने तथा प्रस्तावित योजनाओं की डीपीआर तैयार कर शीघ्र स्वीकृत करवाकर घर घर नल कनेक्शन के लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम स्वरूप चौहान, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी सीताराम मीना सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.