मोबाइल एप पर मिलेंगे अनारक्षित टिकट,कोविड के चलते लिया फैसला

मोबाइल एप पर मिलेंगे अनारक्षित टिकट,कोविड के चलते लिया फैसला

मोबाइल एप पर मिलेंगे अनारक्षित टिकट,कोविड के चलते लिया फैसला

– रेलवे अनारक्षित रेल सेवाओं को शुरु करनें की तैयारी में जुटा-गंगापुर सिटी
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए टिेकट काउंटरों पर भीड़ कम करने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालना करने के उद्देश्य से रेलवे यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की ब्रिकी की सेवा शुरु की जा रही है। मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन के बाद अब अनारक्षित पैसेंजर ट्रेनों के संचालन की भी मांग बढ़ी है। ऐसे में भारतीय रेलवे अनारक्षित रेल सेवाओं को चरबद्ध तरीके से शुरु करने की तैयारी में है। यात्रियों द्वारा अनारक्षित टिकटों के लिए की जाने वाली बुकिंग में उन्हें असुविधा से बचाव और टिकट कांउटरों पर सामाजिक दूरी के नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला किया गया है। युटीएस ऑन मोबाइल एप सुविधा पहले उपनगरी खंडों में उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके बाद इस सुविधा को रेल मंडलों के गैर उपनगरीय क्षेत्रों में फिर से शुरु किया जाना प्रतावित है। सभी रेल मडलों को यह निर्देश दिया गया है कि जब भी अनारक्षित रेल सेवाएं शुरु की जाएं संबंधित रेल मंडल अनारक्षित टिकट जारी करने के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल एप सुविधा को सक्रिय करें। कोटा मंडल से सामान्य दिनों में 10 ट्रेनों का संचालन होता था। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के समय से ही ट्रेनें बंद है, अब पुन: इनका संचालन शुरु होने की उम्मीद जगी है।एक लाख से 10 हजार रह गए यात्रीभार :
कोटा मंडल में वर्ष 2019-20 के आंकड़ों के अनुसार रोज औसत एक लाख यात्री सफर करते थे। और इन दिनों आरक्षित टिेकट पर सफर करने की अभी अनुमति नहीं है, इसलिए टिकटों की बिक्री भी बंद है। अभी किसी भी अनारक्षित पैसेंजर ट्रेन का संचालन नहीं किया जा रहा है। मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों में भी सामान्य श्रेणी के टिकट पर यात्रा की अनुमति नहीं है

G News Portal G News Portal
18 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.