विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वर्चुअल पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वर्चुअल पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वर्चुअल पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
सवाई माधोपुर 5 जनवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माननीय कार्यकारी अध्यक्ष व प्रषासनिक न्यायाधीष, राजस्थान उच्च न्यायालय संगीत लोढ़ा के निर्देषानुसार हाल ही में विधिक सेवा दिवस 9 नवम्बर, 2020 के उपलक्ष्य में रालसा द्वारा बाल गृहों में निवासरत बालक, बालिकाओं के मध्य राज्य स्तर पर पोस्टर-पेंटिंग, निबन्ध लेखन, स्लोगन लेखन, कविता, गीत लेखन एवं कहानी लेखन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ताओं को पुरस्कृत करने हेतु 5 जनवरी को वर्चुअल माध्यम से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
राजस्थान में पहली बार 144 बालगृहों को रालसा द्वारा वर्चुअल माध्यम से जोड़ा जाकर सभी विजेताओं को पदक, प्रमाण-पत्र, घडी व गर्म स्वेटर प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्राधिकरण के सदस्य सचिव ब्रजेन्द्र जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष विधिक सेवा दिवस 9 नवम्बर के उपलक्ष में प्राधिकरण द्वारा खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। इन प्रतियोगिताओं का उद्देष्य बच्चों के अन्दर खेल-खेल में विधिक जागरूकता का प्रचार-प्रसार करना है और प्रतियोगिताओं के समापन के पश्चात् खेल के विभिन्न स्तरों पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया जाता है एवं उनका उत्साहवर्धन किया जाता है। इस वर्ष कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए राजस्थान के सभी 144 बाल गृहों में प्रतियोगिताओं का तीन आयु वर्ग 6 से 10, 11 से 15 व 16 से 18 के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन गृह, जिला एवं राज्य स्तर पर किया गया है। इन प्रतियोगिताओं में राजस्थान राज्य के सरकारी बाल गृह, गैर सरकारी बाल गृह, आश्रय गृह, सम्पे्रषण गृह आदि में निवासरत कुल 2050 बच्चों ने भाग लिया।जिसमें राजकीय संप्रेषण एवं किषोर गृह, सवाई माधोपुर में आवासित आजाद मीना ने 16 से 18 आयु वर्ग में निबंध प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन्हें अष्वनी विज, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेषन न्यायाधीष) सवाई माधोपुर के निर्देषानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर श्रीमती श्वेता शर्मा द्वारा विजेता मेडल, घड़ी एवं विजेता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही राज्य स्तर पर प्रतिभागी रहे त्रिनेत्र बाल गृह, मर्सी आश्रय गृह एवं संप्रेषण गृह में आवासित बालको को प्रतिभागी प्रमाण पत्र एवं गर्म स्वेटर वितरित किये गये।
कार्यक्रम की शुरूआत श्रीमती अर्चना मिश्रा, निदेषक, रालसा द्वारा स्वागत उद्बोधन द्वारा की गई एवं विकास खण्डेलवाल, विशेष सचिव (मीडिएशन एवं आर्बिट्रेशन), रालसा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में वल्र्ड वीजन इंडिया के निदेषक सैमसन बंटू सहित राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारीगण ने भाग लिया।

G News Portal G News Portal
62 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.