परशुराम जन्मोत्सव का साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू
सवाई माधोपुर 14 मई। युवा ब्राह्मण समाज, सवाई माधोपुर के तत्वावधान में परशुराम जन्मोत्सव पर साप्ताहिक कार्यक्रम का आगाज 14 मई को विधि विधान के साथ भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना, हवन कर कोरोना महामारी नाश की प्रार्थना के साथ किया गया।
पंडित आशीष उपाध्याय ने गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र से हवन करवाकर कोरोना महामारी से मुक्ति हेतु प्रार्थना की। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए हेमराज शर्मा, श्रीराम शर्मा, कुलदीप शर्मा, कपिल शर्मा, मनु शर्मा ने आहुतियां प्रदान की और आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम से जुड़े श्रीराम शर्मा, कुलदीप शर्मा ने बताया कि कल 15 मई शनिवार को रंगोली ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमे प्रतियोगी अपने अपने घर आंगन में रंगोली बनाकर उसकी वीडियो और फोटो आयोजन समिति को 8290101078, 7737287558 पर भेजेंगे, इसके बाद 16 मई को ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा