आंदोलन अंतिम दम तक करेंगे बिना जीत के घर नहीं जाएंगे – नारायण 

आंदोलन अंतिम दम तक करेंगे बिना जीत के घर नहीं जाएंगे – नारायण 

आंदोलन अंतिम दम तक करेंगे बिना जीत के घर नहीं जाएंगे – नारायण
सवाई माधोपुर 26 जुलाई। कृषि कानून और एमएसपी की गारंटी को लेकर दिल्ली के चारों तरफ किसानों के पड़ाव के आज 8 महीने पूरे हो गए हैं। वहीं जिले में 6 महीने और 10 दिन दिन रात के पड़ाव के हो गए हैं।
जिले के सांगरवासा के पंच पटेल और किसान धरना प्रदर्शन करने पहुंचे। इस मौके पर सत्ताईसा के पूर्व अध्यक्ष नारायण मीणा ने कहां की आंदोलन अंतिम दम तक लड़ा जाएगा। जब तक किसानों की जीत नहीं हो जाएगी तब तक किसान सड़कों पर डटे रहेंगे। नारायण मीणा ने जिले से लेकर संसद तक आंदोलन को मजबूत करने की बात कही। किसानों से अपील की है कि सभी को इस आंदोलन का हिस्सा बनना चाहिए यह राजनीति या किसी जाति धर्म का मसला नहीं है। यह खेती किसानी और देश के लोगों की रोटी का सवाल है।
सिनौली के नानकराम पटेल ने स्थानीय सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा, दोसा सांसद जसकौर मीणा आदि से अपील की है कि संसद में किसानों के प्रति अपना सही किरदार निभाऐं।
इस मौके पर सांगरवासा पूर्व सरपंच मानसिंह राजावत, मीठा लाल गुर्जर, जयराज गुर्जर, मोहन गुर्जर, पदम सिंह, गिरधारी लाल मीणा, शंकर लाल मीणा आदि मौजूद रहे।

G News Portal G News Portal
24 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.