ट्रेलर व कन्टेनर में टक्कर से लगी भीषण आग

ट्रेलर व कन्टेनर में टक्कर से लगी भीषण आग

ट्रेलर व कन्टेनर में टक्कर से लगी भीषण आग
आग से 2 लोग जले व दोनो वाहन हुए भस्म
ब्यावर के निकट नरबदखेड़ा के हाइवे पर बुधवार देर रात ओवरटेक के चक्कर में ट्रेलर व कंटेनर टकरा गए और इस दौरान ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया और ट्रेलर के चालक व खलासी जिंदा जल गए। ब्यावर की दमकलों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जवाजा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

वाहनों में लगी आग को बुझाते दमकलकर्मी
वाहनों में लगी आग को बुझाते दमकलकर्मी
जानकारी के अनुसार, बीती देर रात ब्यावर उदयपुर राजमार्ग पर नरबदखेड़ा के निकट ओवरटेक करते समय दोनों वाहन में टक्कर हो गई, जिससे कुरकुरे से भरे ट्रेलर के डीजल टैंक में आग लग गई। अचानक लगी आग से ट्रेलर धूं धूं कर जलने लगा। इससे चालक व खलासी जिंदा ही जल गए, जबकि दूसरे कंटेनर में सवार चालक ने कूदकर जान बचाई। देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई।

सूचना मिलने पर ब्यावर से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे के दौरान दाेनों ओर हाइवे पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने चालक व खलासी के शव को राजकीय चिकित्सालय के चीरघर में रखवाया है। दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जवाजा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

G News Portal G News Portal
20 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.