नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ईशांत ने खेला 100वां टेस्ट, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, इंग्लैण्ड 112 रनों पर सिमटी

न्यूज़ डेस्क नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ईशांत ने खेला 100वां टेस्ट, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, इंग्लैण्ड 112 रनों पर सिमटी

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैच की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम ने सिर्फ 48.4 ओवरों 112 रनों पर ही भारतीय टीम के  गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए. इंग्लैंड के बल्लेबाज तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने इतने नाकाम दिखे कि उनके 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

वहीं सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के करियर का 100 वां टेस्ट मैच है. इस खास मौके पर भारत के प्रेसिडेंट राम नाथ कोविंद ने इशांत को एक खास तोहफा दिया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 100वां टेस्ट मैच पूरा करने पर इशांत शर्मा को स्पेशल कैप और स्मृति चिन्ह भेंट किया. इशांत ने आज इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही यह खास उपलब्धि हासिल की. इससे पहले राष्ट्रपति कोविंद ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन किया.