ओलंपिक में दिख सकता है क्रिकेट का रोमांच, ICC ने इसके लिए उठाया है बड़ा कदम

ओलंपिक में दिख सकता है क्रिकेट का रोमांच, ICC ने इसके लिए उठाया है बड़ा कदम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज पुष्टि की कि वह लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लिये अपनी तरफ से दावा पेश करेगा. आईसीसी पिछले कुछ समय से क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की कोशिश कर रहा है तथा उसके इस दावे को दुनिया के सबसे धनी बोर्ड बीसीसीआई का भी समर्थन हासिल है.

यह भी पढ़ें :   श्री पीयूष गोयल ने अवसंरचना के समग्र तथा एकीकृत योजना निर्माण के लिए पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत की गई प्रगति की समीक्षा की

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल में इस पर अपनी राय स्पष्ट की थी. आईसीसी ने ओलंपिक कार्य समूह भी गठित किया है जो कि क्रिकेट को 2028 से ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनाने की दिशा में काम करेगा. आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बारक्ले ने बयान में कहा, हम सब एक इस दावे को लेकर एकमत हैं और हम ओलंपिक को क्रिकेट के भविष्य के रूप में देखते हैं. हमारे वैश्विक स्तर पर एक अरब से अधिक प्रशंसक हैं और इनमें लगभग 90% क्रिकेट को ओलंपिक में देखना चाहते हैं.