BCCI को बड़ी राहत, सरकार ने दी ड्रोन कैमरे से कवरेज की इजाजत

BCCI को बड़ी राहत, सरकार ने दी ड्रोन कैमरे से कवरेज की इजाजत

विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए और नागरिक विमानन मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इस साल क्रिकेट मैच को मैदान के ऊपर ड्रोन के जरिए फिल्मांकन के लिए लिए सशर्त मंजूरी दे दी है. एक आधिकारिक बयान में आज बताया गया, नागरिक विमानन मंत्रालय को मंजूरी प्रदान करने और सीधे प्रसारण के संबंध में रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम के इस्तेमाल के लिए बीसीसीआई और क्विडिक से अनुरोध मिला था.

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आईसीजी कर्मियों को राष्ट्रपति तटरक्षक मेडल एवं तटरक्षक मेडल को मंजूरी दी

आधिकारिक बयान के मुताबिक बीसीसीआई और क्विडिक को 31 दिसंबर 2021 तक भारत में क्रिकेट मैचों के फिल्मांकन के लिए विमानन नियम, 1937 के विभिन्न प्रावधानों से सशर्त छूट दी गयी है. नागर विमानन महानिदेशालय और नागरिक विमानन मंत्रालय ने सशर्त अनुमति प्रदान करने के लिए 4 फरवरी को अलग-अलग आदेश जारी किया.