IPL से पहले सुरेश रैना को लगा झटका, UP टीम से हुए बाहर, भुवनेश्वर को मिली कप्तानी
अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. दूसरी ओर सुरेश रैना को टीम में नहीं दी गई है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के प्रवक्ता ने बताया कि आगामी 20 फरवरी से बेंगलुरु में शुरू होने जा रहे एक दिवसीय मुकाबलों वाले टूर्नामेंट के लिए करण शर्मा उप कप्तानी का जिम्मा दिया गया है. गौरतलब है कि सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद टीम की कमान प्रियम गर्ग से लेकर अनुभवी भुवनेश्वर को सौंपी गई है.
टीम इस प्रकार है-
भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), करण शर्मा (उप कप्तान), प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, रिंकू सिंह, समीर चौधरी, माधव कौशिक, अभिषेक गोस्वामी, समर्थ सिंह, अलमास शौकत, उपेंद्र यादव, आर्यन जुयाल, कार्तिक त्यागी, शिवम मावी, मोहसिन खान, आकिब खान, शानू सैनी, पूर्णांक त्यागी, योगेंद्र दोयला, जसमेर धनकर, मुनींद्र मौर्य और शिवम शर्मा.
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया जो कंधे की चोट के कारण सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नहीं खेल पाये थे. मुंबई क्रिकेट संघ ने घरेलू 50 ओवर की चैम्पियनशिप के लिए 22 सदस्यीय टीम की घोषणा की. भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मुंबई टीम का उप कप्तान बनाया गया.
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.